HomeShare Marketबिखर गया Zomato का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 72% गिरा स्टॉक, ₹40...

बिखर गया Zomato का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 72% गिरा स्टॉक, ₹40 के नीचे जाएगा भाव! एक्सपर्ट की चेतावनी

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। आज सोमवार को जोमैटो के शेयर ने टूटने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एनएसई पर यह शेयर 11.09% गिरकर 47.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 14% तक टूट गया था और अपने ऑल टाइम लो 46 रुपये तक पहुंच गया था। 

जुलाई 2021 को हुआ था लिस्ट
बता दें Zomato Stock पिछले साल 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। कंपनी का आईपीओ प्राइस 76 रुपये था। यह शेयर बीएसई पर 51 फीसद प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था। बीएसई पर शेयर की कीमत 169 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। यानी मौजूदा प्राइस के हिसाब से यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 72 पर्सेंट से ज्यादा टूट गया है। उस समय कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था और अब इसका मार्केट कैप घटकर 37,439.23 करोड़ रुपये रह गया है। यानी निवेशकों को करीब 96,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें- राॅकेट बनेंगे टाटा ग्रुप के ये दो शेयर, अभी दांव लगाने से बंपर मुनाफा एक्सपर्ट बुलिश, कहा- खरीदो

क्या है गिरावट की वजह?
आपको बता दें कि कंपनी के प्री आईपीओ शेयर्स में लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ हो गया है। इसलिए आज इस शेयर में भारी गिरावट देखी गई। वहीं, दूसरी तरफ निवेशकों को जोमैटा और ब्लिंकिट डील पसंद नहीं आया। जब से यह डील हुई है तब से शेयरों में अधिकतर गिरावट ही देखी गई है। IIFL सिक्योरिटी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने इस शेयर से दूर रहने की सलाह दी है और इसे बेचने को कहा है। इसका सेल टारगेट 38 रुपये है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular