ऐप पर पढ़ें
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce के शेयर में बंपर उछाल आया। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर करीब 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 136.75 रुपये पर पहुंचा। इस शेयर के 52 वीक का लो 114.30 रुपये है। इस स्तर को शेयर ने 26 अप्रैल 2023 को छु लिया था। वहीं, 3 जून 2023 को शेयर की कीमत 249.67 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 वीक का हाई है। मार्केट कैप की बात करें तो 39000 करोड़ रुपये है।
एक्सपर्ट हैं बुलिश: नायका के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते दिनों ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए फेयर वैल्यू 210 रुपये तय किया। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए 186 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इन दोनों ही ब्रोकरेज ने निवेशकों से शेयर खरीदने की सलाह दी है।
कब कितना रिटर्न: एक साल की अवधि में यह शेयर सेंसेक्स के मुकाबले 45 प्रतिशत लुढ़क चुका है। वहीं, छह महीने की अवधि में निवेशकों को 25 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। एक महीने की अवधि में रिटर्न पॉजिटिव मिला है। बता दें कि नायका की नवंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 1125 रुपये रखा था। वहीं, लिस्टिंग 2000 रुपये से भी ज्यादा पर हुई थी। यह शेयर करीब 2500 रुपये तक जा चुका है।