HomeShare Marketबिक रही ₹11 के शेयर वाली कंपनी, भारी-भरकम है कर्ज, मंजूरी के...

बिक रही ₹11 के शेयर वाली कंपनी, भारी-भरकम है कर्ज, मंजूरी के बाद से ही रॉकेट बना है शेयर

ऐप पर पढ़ें

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल था लेकिन इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक्स की जबरदस्त खरीदारी हुई। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक (Penny stock) कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance capital) का था। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर में अपर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में बीएसई पर शेयर की कीमत 11.92 रुपये थी। 

लगातार शेयर में आ रही तेजी 
पिछले कुछ दिनों से रिलायंस कैपिटल के शेयर की खूब खरीदारी हो रही है। सिर्फ एक हफ्ते में शेयर ने बीएसई इंडेक्स पर सेंसेक्स के मुकाबले 28 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने का रिटर्न भी 30 प्रतशित के करीब रहा। साल-दर- दिन आधार पर यह शेयर 36 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। बता दें कि 8 सितंबर 2022 को शेयर की कीमत 18.82 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। यह 29 मार्च 2023 को 7.60 रुपये के निचले स्तर तक गया था, जो 52 हफ्ते का लो है।

10.5% डिविडेंड देगी यह मिनी रत्न कंपनी, एक्सपर्ट बोले- ₹160 पर जाएगा शेयर, खरीदो

ऋणदाताओं की समिति की बैठक
बीते 7 जुलाई को रिलायंस कैपिटल ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि ऋणदाताओं की समिति की 48वीं बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में कंपनी के प्रशासक ने लेनदारों की समिति को स्थिति के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया यानी सीआईआरपी प्रक्रिया की स्थिति और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में भी मंथन हुआ है। 

टाटा के इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹10.48 करोड़, अब कंपनी ने बनाया फ्यूचर का धांसू प्लान​​​​​​​

बता दें कि रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए बोली हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (आईआईएचएल) ने जीती है। जून महीने में ऋणदाताओं की समिति ने इंडसइंड बैंक की 9,661 करोड़ रुपये की संशोधित बोली स्वीकार कर ली थी। आईआईएचएल ने नीलामी में सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपये नकद की पेशकश की थी। 99 प्रतिशत ऋणदाताओं ने इसके पक्ष में मत दिया था। बोली में रिलायंस कैप के पास मौजूद 500 करोड़ रुपये की नकदी भी ऋणदाताओं को दिए जाने की बात थी। इससे कुल वसूली 10,200 करोड़ रुपये बैठती है जो 16,000 करोड़ रुपये के मूल गारंटी वाले कर्ज का 65 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular