HomeShare Marketबिक रहा यह सरकारी बैंक: सरकार ने 7 दिसंबर तक बढ़ाई बोलियां...

बिक रहा यह सरकारी बैंक: सरकार ने 7 दिसंबर तक बढ़ाई बोलियां जमा करने की तारीख

ऐप पर पढ़ें

IDBI Privatisation: केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के प्राइवेटाइजेशन के लिए शुरुआती बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 7 जनवरी कर दी है। सरकार और एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसके लिए आईडीबीआई बैंक ने संभावित खरीदारों से अक्टूबर में बोलियां आमंत्रित की थीं। अभिरुचि पत्र या शुरुआती बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर थी।

इसलिए बढ़ाया गया डेडलाइन 
लेनदेन सलाहकारों को समयसीमा में विस्तार के कुछ अनुरोध मिले थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक नोटिस में कहा है कि अब अभिरुचि पत्र (ईओआई) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर सात जनवरी 2023 कर दी गई है। ईओआई की प्रतियां जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 दिसंबर से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई।

यह भी पढ़ें- ₹100 का स्पेशल डिविडेंड देगी यह कंपनी, महीनेभर में ही 130% चढ़ गया शेयर, हर दिन लग रहा अपर सर्किट

IDBI Bank के शेयर
आपको बता दें कि आईडीबीआई बैंक के शेयर आज बुधवार को 58.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 2 पर्सेंट तक टूटा है। YTD में यह शेयर 22.55% तक चढ़ गया। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular