HomeShare Marketबिक जाएगा यह दिग्गज बैंक! सरकार के सामने रखी गई शर्त, 9000...

बिक जाएगा यह दिग्गज बैंक! सरकार के सामने रखी गई शर्त, 9000 नौकरियों पर मंडराया खतरा 

ऐप पर पढ़ें

Credit Suisse Bank Crisis: स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) बिकने की कगार पर है। रिपोर्ट के मुताबिक यूबीएस एजी ग्रुप (भारत में स्विस बैंक के नाम से जाना जाता है) मुश्किल में फंसे इस बैंक का टेकओवर सकता है। आने वाले कुछ दिनों में यह डील पूरी हो सकती है। बता दें, क्रेडिट सुइस लम्बे समय से मुश्किलों से घिरा है। बैंक अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से क्रेडिट सुइस को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है। 

वॉल स्ट्रीट जनरल ने इस मसले पर नजर रखने वाले व्यक्ति के हवाले से लिखा है कि यूबीएस एजी ग्रुप यह डील रविवार को पूरा कर सकता है। वहीं, रेगुलेटरी ने डील में तेजी लाने के लिए शेयरधारकों के वोटों को माफ करने का ऑफर भी दिया है। हालांकि, इन सबके बावदूद असली समस्या यह है कि क्रेडिट सुइस के रिटेल ब्रांच का मुखिया कौन होगा। 

6 महीने में 170 प्रतिशत का रिटर्न, अब बोनस शेयर देगी कंपनी, स्टॉक अपर सर्किट पर

सरकार के सामने शर्त 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूबीएस एजी ने इस अधिग्रहण के लिए स्विस सरकार के सामने एक शर्त रखी है। बैंक ने कहा है कि सरकार को इस अधिग्रहण के लिए 6 अरब डॉलर की कॉस्ट को कवर करना होगा। सरल शब्दों में कहा जाए कि इसका भार सरकार को उठाना होगा। 

मुश्किलों से घिरे क्रेडिट सुइस ने पिछले हफ्ते स्विस नेशनल बैंक से 53.7 अरब डॉलर (50 अरब फ्रैंक) का कर्ज लिया था। जिसके बाद क्रेडिट सुईस के शेयरों में 40 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली थी। लेकिन सभी जानते हैं कि इस कर्ज से भी समस्या समाप्त नहीं होगी। यही वजह है कि क्रेडिट सुइस को अपने सबसे प्रतिद्वंदी से बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 

1 शेयर पर 84 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

सरकारों के लिए क्यों है ये टेंशन 

पहले अमेरिका फिर स्विटजरलैंड के इस बैंक की खराब हालात ने सरकारों को टेंशन में डाल दिया है। सबकी चिंता यह है कि कहीं इसका असर दुनिया भर में ना फैल जाए। जिससे सरकारी बैंकिंग व्यवस्था के सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। इसी को रोकने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। 

9000 नौकरियों पर मंडराया खतरा 

इस डील के पूरा होने की वजह से करीब 9000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। बता दें, दिसंबर 2022 तक क्रेडिट सुईस में 50 हजार लोग काम कर रहे थे। स्विट्जरलैंड में इस बैंक ने 16,000 लोगों को काम पर रखा था। वहीं, यूबीएस बैंक में 74,000 लोग काम कर रहे थे।  

RELATED ARTICLES

Most Popular