HomeShare Marketबिक जाएगा कंगाल हो चुका यह बैंक! खरीदारों में सबसे आगे है...

बिक जाएगा कंगाल हो चुका यह बैंक! खरीदारों में सबसे आगे है ये नाम 

ऐप पर पढ़ें

अमेरिका का बर्बाद हो चुका सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को फर्स्ट सिटिजन बैंक शेयर इंक (First Citizens) खरीद सकता है। हालांकि, अभी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा इस बैंक के अधिग्रहण को लेकर नहीं किया गया है। बता दें, इस बैंक की बर्बादी की खबर ने ना सिर्फ अमेरिकी शेयर बाजार बल्कि भारतीय स्टॉक मार्केट को हिला कर रख दिया था। 

इस पूरी डील नजर रखने वाले व्यक्ति के अनुसार यह अधिग्रहण रविवार को पूरा हो सकता है। सिलिकॉन वैली बैंक को फेडरल डिपॉजिटर इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से फर्स्ट सिटिजन बैंक खरीद सकता है। पूरे मामले के जानकार व्यक्ति के अनुसार अभी अंतिम निर्णय किया जाना बाकि है। मौजूदा समय में सिर्फ बातचीत ही चल रही है। 

इस आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका, 60-63 रुपये प्राइस बैंड 

इस पूरे प्रकरण पर फेडरल डिपॉजिटर इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने कमेंट करने से इनकार किया है। वहीं, फर्स्ट सिटिजन की तरफ से इस डील की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें, पिछले 10 सालों में अमेरिका में इस तरह से कोई बैंक बर्बाद नहीं हुआ था। बैंक को सिक्योरिटीज में भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिस वजह से स्टॉर्ट-अप फोक्सड यह बैंक संभल नहीं पाया। 

झुनझुनवाला का यह स्टॉक 70 प्रतिशत हुआ सस्ता, एक्सपर्ट बोले-630 रुपये करेगा पार

RELATED ARTICLES

Most Popular