ऐप पर पढ़ें
पानी टंकी बनाने वाली दिवालिया कंपनी Sintex प्लास्टिक को खरीदार मिल गया है। वेलस्पन समूह ने इस कंपनी का 1251 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है। वेलस्पन ग्रुप ने बताया कि पानी की टंकी और अन्य प्लास्टिक उत्पादों के लिए Sintex दशकों से भारत में एक घरेलू नाम रहा है। पूरे भारत में इसका एक मजबूत वितरण नेटवर्क है।
इस्पात से लेकर कपड़े बनाने वाली इस कंपनी ने कहा- Sintex के अधिग्रहण के साथ वेलस्पन देशभर में कई और घरों का एक अभिन्न अंग बन जाएगी। यह अधिग्रहण 1251 करोड़ रुपये के सौदे में किया गया। वेलस्पन के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका ने कहा- सिंटेक्स का अधिग्रहण हमारे उपभोक्ता संपर्क और जमीनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक समायोजन है।
शेयर की कीमत: बीते बुधवार को Sintex प्लास्टिक के शेयर की कीमत 1.90 रुपये थी। यह शेयर 1.06% की तेजी के साथ बंद हुआ। बता दें कि 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 1.79 रुपये थी। हालांकि, बीते दो साल से यह शेयर निगेटिव में है। दो साल की अवधि में यह शेयर 47.22 का निगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि में यह शेयर 65.33 गिर चुका है। छह महीने में शेयर 43.62 लुढ़का है जबकि तीन महीने में 33.33 गिर चुका है।