HomeShare Marketबिकवाली के बीच सीमेंट सेक्टर के शेयर गुलजार, 4% तक बढ़ गए...

बिकवाली के बीच सीमेंट सेक्टर के शेयर गुलजार, 4% तक बढ़ गए भाव

ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भले ही शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही हो लेकिन सीमेंट इंडस्ट्री के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई इंडेक्स पर इंट्रा-डे ट्रेड में ये शेयर 1 से 4 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार करते दिखे। बढ़त वाले शेयरों में- स्टार सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, डालमिया भारत, इंडिया सीमेंट्स, श्री सीमेंट, रैमको सीमेंट और हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया शामिल हैं। 

किस शेयर के क्या हाल
स्टार सीमेंट: 114 रुपये तक गया भाव (4% की तेजी)
UltraTech: 7390.95 रुपये तक गया भाव (2% की तेजी)
अंबुजा सीमेंट्स: 355.90 रुपये तक गया भाव (1.30% की तेजी)
डालमिया Bharat: 1989 रुपये तक गया भाव (1% की तेजी)
इंडिया सीमेंट्स : 203.85 रुपये तक गया भाव  (मामूली तेजी)
श्री सीमेंट्स: 26009.45 रुपये तक गया भाव (2.68% की तेजी)
The Ramco सीमेंट्स : 750.95 रुपये तक गया भाव (2% की तेजी)
हीडलबर्ग सीमेंट: 170.95 रुपये तक गया भाव (1.79% की तेजी)

बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर सरकार के जोर, शहरी रियल एस्टेट में तेजी और ग्रामीण क्षेत्र में संभावित सुधार के चलते कंपनी के ज्यादातर प्रबंधन सीमेंट की मांग को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं। इसके अलावा, काउंसिल सीमेंट पर 28 फीसदी जीएसटी को संशोधित करने पर विचार कर सकती है। हालांकि, सीमेंट की कीमतों में दिसंबर 2022 से अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं, कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में सुधार से निकट भविष्य में कीमतों में बढ़ोतरी को सपोर्ट मिलने की संभावना है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular