HomeShare Marketबिकने जा रही ₹2 के शेयर वाली कंपनी, रॉकेट बना भाव, लगा...

बिकने जा रही ₹2 के शेयर वाली कंपनी, रॉकेट बना भाव, लगा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने कर्ज में डूबी कंपनी सिंटेक्स-BAPL के लिए प्रोपेल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्लास्टऑटो प्राइवेट लिमिटेड के गठजोड़ की बोली को मंजूरी दे दी। सिंटेक्स प्लास्टिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड (एसपीटीएल) ने शेयर बाजारों को बताया कि NCLT की अहमदाबाद पीठ ने सिंटेक्स-बीएपीएल लिमिटेड की समाधान योजना को मंजूरी देते हुए यह आदेश सुनाया। 

क्या कहा कंपनी ने: कंपनी ने बताया-NCLT की अहमदाबाद पीठ ने प्रोपेल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्लास्टऑटो के गठजोड़ द्वारा पेश की गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।” बयान में बोली राशि के बारे में नहीं बताया गया, हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह करीब 1,250 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि NCLT की वेबसाइट पर आदेश जारी होने के बाद वह उसकी एक प्रति जमा करेगी।

शेयर में अपर सर्किट: इस खबर के बीच, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सिंटेक्स प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के शेयर में अपर सर्किट लग गया। यह शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 2.28 रुपये पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि सिंटेक्स-बीएपीएल, पानी के टैंक और प्लास्टिक आधारित इंटीरियर सामग्री की प्रमुख विनिर्माता है। यह सिंटेक्स प्लास्टिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular