ऐप पर पढ़ें
Srei Infrastructure Finance Ltd Share: श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस के अधिग्रहण के लिए सरकार की नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) की समाधान योजना को मंजूरी मिल गई है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ ने कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के तहत यह मंजूरी दी। इस खबर की वजह से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के शेयर में अपर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में यह शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 2.07 रुपये पर बंद हुआ।
बता दें कि शेयर ने सितंबर 2022 में 5.67 रुपये के स्तर को टच किया था। यह 52 हफ्ते का उच्चतम भी है। साल 2018 में शेयर की कीमत 55 रुपये से ज्यादा थी। मतलब ये हुआ कि शेयर पिछले 5 साल में 95 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है।
तूफानी स्पीड से भाग रहा ₹1 वाला यह शेयर, हर दिन 10% से ऊपर चढ़ रहा भाव, ₹32 करोड़ का मिला काम
क्या कहा एनसीएलटी ने
न्यायमूर्ति रोहित कपूर और न्यायमूर्ति बलराज जोशी की अगुवाई वाली पीठ ने समाधान योजना को मंजूरी देते हुए कहा कि यह दिवाला और दिवालियापन संहिता के अनुरूप है। बता दें एनएआरसीएल को अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से अन्य आवश्यक नियामक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। प्रस्तावित लेनदेन में एनएआरसीएल और आईडीआरसीएल (इंडिया डेट रिजोल्यूशन कंपनी लिमिटेड) द्वारा श्रेई की अधिकांश इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण शामिल है।
₹49 से बढ़कर ₹1608 पर आ गया शेयर, 8 महीने में 1 लाख को बना दिया ₹33 लाख, अब टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक
बीते फरवरी में कर्ज से दबी कंपनी के ऋणदाताओं ने एनएआरसीएल की बोली को मंजूरी दे दी थी। एनएआरसीएल के अलावा, ऑथम इन्वेस्टमेंट और वर्डे पार्टनर्स और एरेना इन्वेस्टर्स के एक वेंचर ने समाधान योजनाएं प्रस्तुत की थीं।