ऐप पर पढ़ें
Siemens Share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट से जुड़ी कंपनी सीमेंस लिमिटेड (Siemens) के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 10 प्रतिशत लुढ़ककर 3338 रुपये के स्तर पर आ गया। इस बड़ी गिरावट की वजह कंपनी के बोर्ड का एक फैसला है।
क्या है Siemens लिमिटेड का फैसला
बीते शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड ने Siemens एजी की सहायक कंपनी Siemens लार्ज ड्राइव्स इंडिया को लो वोल्टेज मोटर्स और गियर्ड मोटर्स कारोबार की बिक्री को मंजूरी दे दी। करीब 2,200 करोड़ रुपये में कारोबार की बिक्री का प्रस्ताव है। इस वजह से Siemens लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली।
18 रुपये के भाव पर था शेयर
कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक Siemens लिमिटेड के शेयर ने 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 1.2 प्रतिशत चढ़ा था। पिछले एक साल में सेंसेक्स की 14 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले शेयर में 43 फीसदी की तेजी आई है। इस शेयर ने 12 मई को 3940 रुपये की रिकॉर्ड हाई को टच किया था। बता दें कि जनवरी 1999 में यह शेयर 18 रुपये का था। इस हिसाब से शेयर ने करीब 24 साल में 14,650% तक का रिटर्न दिया है।
इस बीच, Siemens लिमिटेड ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की तेजी से बढ़ती मांग पर फोकस करने के संकेत दिए हैं। कंपनी ने मुंबई स्थित मास-टेक कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड के ईवी डिवीजन का अधिग्रहण किया है।
एक बार फिर मार्केट में आएंगे ₹1000 के नोट, RBI गवर्नर ने दिया यह जवाब, बैंकों को भी मिली सलाह
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों का मानना है कि अधिग्रहण से भारत में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज ने शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके साथ 4018 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। हालांकि, पहले के टारगेट प्राइस के मुकाबले यह कम है। पहले 4,254 रुपये का टारगेट प्राइस था।