ऐप पर पढ़ें
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स (पहले का नाम रुचि सोया इंडस्ट्रीज) अभी बिस्किट्स, एडिबल ऑयल (खाने में इस्तेमाल होने वाला तेल), सोया चंक और शहद बेचती है। कंपनी जल्द ही और ऊंचे मार्जिन वाले प्रीमियम प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। यह बात पतंजलि फूड्स के चीफ एग्जिक्यूटिव संजीव अस्थाना ने एक इंटरव्यू में कही है। पतंजलि फूड्स अगली 2 तिमाही में कुकीज, विटामिन गमीज और मिलेट बेस्ड फूड्स जैसे हाई प्रीमियम प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारेगी।
फरवरी-मार्च में कुछ प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी कंपनी
पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्थाना ने बताया, ‘कुछ लॉन्चेज फरवरी-मार्च में होंगे। वहीं, कुछ लॉन्च अगली तिमाही में होंगे। हमारी कोशिश प्रीमियम रेंज में उतरने की है, जिससे हमारे मार्जिन्स में सुधार हो और कंज्यूमर्स को प्रॉडक्ट्स चुनने के लिए एक बड़ी रेंज मिले।’ उन्होंने बताया कि जब तक आप प्रीमियम कैटेगरी में न हों, बिस्किट्स लो मार्जिन्स देते हैं। साथ ही, बिस्किट मार्केट के लोअर इंड में काफी प्राइसिंग प्रेशर है। एफएमसीजी कंपनियां पिछले 2 साल से हायर रॉ मैटीरियल प्राइसेज से जूझ रही हैं।
यह भी पढ़ें- 645 रुपये है अडानी एंटरप्राइजेज का सही शेयर भाव! एक्सपर्ट ने बताई वजह
इस साल अब तक 20% लुढ़क गए पतंजलि फूड्स के शेयर
पतंजलि फूड्स के शेयर इस साल अब तक 20 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। पतंजलि फूड्स के शेयर 2 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1193.40 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2023 को बीएसई में 955 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में पतंजलि फूड्स के शेयरों में करीब 15 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1495 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 865.85 रुपये है।
यह भी पढ़ें- जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर चमका, बोर्ड मीटिंग से पहले तूफानी तेजी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।