HomeShare Marketबाजार में तनाव, इस माहौल में लार्ज एंड मिडकैप फंड में निवेश...

बाजार में तनाव, इस माहौल में लार्ज एंड मिडकैप फंड में निवेश क्यों है बेहतर, समझें

ऐप पर पढ़ें

कोविड और ग्लोबल टेंशन के दौर में म्यूचुअल फंड्स की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। कई ऐसे फंड हैं जिन्होंने निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न दिए हैं। इसमें से एक ICICI Prudential लार्ज एंड मिडकैप फंड है। पिछले एक, दो और तीन साल की अवधि में इस फंड ने क्रमशः 17.3%, 17.5% और 23.8% का रिटर्न दिया है।

वजह क्या है: कंपनी इस शानदार रिटर्न की वजह स्टॉक सलेक्शन, स्मॉल कैप के जोखिम और निवेश के लिए नेगेटिव लिस्ट अप्रोच को मानती है। निगेटिव लिस्टिंग का मतलब उन कंपनियों को संभावित निवेश से हटा देना जिनका बैलेंस शीट कमजोर हो या ऐसी कंपनियां जिनका कमजोर बिजनेस मॉडल हो। इस इनवेस्टमेंट अप्रोच ने फंड को अलग-अलग अवधि में बढ़िया रिटर्न मिला है।

बता दें कि ICICI Prudential  के लार्ज एंड मिडकैप में आवंटन लार्ज कैप के लिए 58%, मिड कैप के लिए 38% और स्मॉल कैप के लिए 4% है। फंड में स्मॉल कैप के लिए अधिकतम आवंटन 15% पर बनाए रखा गया है। 

जब पोर्टफोलियो बनाने की बात आती है, तो फंड जिस फ्रेमवर्क का अनुसरण करता है, वह उन कंपनियों में निवेश करने के लिए होता है, जिनसे घरेलू, ग्लोबल स्ट्रक्चरल चेंज और कंपनियों की कमाई घरेलू और वैश्विक व्यापार चक्र पर निर्भर होने के कारण अच्छा परफॉर्मेंस करने की उम्मीद होती है। यही वजह है कि पोर्टफोलियो में बैंक, फाइनेंस, ऑटो, फार्मा और आईटी को ज्यादा तवज्जो दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular