ऐप पर पढ़ें
वैसे तो शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है लेकिन कुछ कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त तेजी है। ऐसी ही तेजी Dev Information के स्टॉक में देखने को मिल रही है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान Dev Information के स्टॉक में 18 प्रतिशत तक की तेजी है। हालांकि कुछ ही देर में इस स्टॉक में मुनाफावसूली देखी गई।
शेयर का क्या है भाव: बीएसई इंडेक्स पर बीते कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस 110 रुपये से चढ़कर यह 132.65 रुपये के भाव तक पहुंच गया। यह करीब 18 फीसदी तक की तेजी है। दोपहर बाद स्टॉक लगभग ₹126 प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो 15 फीसदी तक की तेजी को दिखाता है।
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक Dev Information के शेयर में यह उछाल मुख्य रूप से कंपनी द्वारा दी गई नई जानकारी की वजह से आया है। कंपनी ने ₹104 करोड़ में 5.45 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि इस पैसे से कंपनी के मार्जिन और फाइनेंस में सुधार की उम्मीद है। IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹200 तय किया है।
देव आईटी लिमिटेड के सह-संस्थापक, जैमिन शाह ने कहा कि यह बिक्री हमें न केवल अपने शेयरधारकों के लिए मूल्य अनलॉक करने की अनुमति देगी, बल्कि नए व्यवसायों का विस्तार करने के लिए कंपनी में नकदी प्रवाह भी मिलेगी। हम ब्लॉकचैन, एआई-एमएल आदि में निवेश कर रहे हैं।