ऐप पर पढ़ें
विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 17.34 रुपये पर पहुंच गए। बाजार को शायद सुजलॉन एनर्जी का फंड जुटाने से जुड़ा प्लान रास नहीं आया है। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के बोर्ड ने शुक्रवार को 2000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने से जुड़े प्लान को मंजूरी दी थी।
एक साल में 181% से ज्यादा चढ़े हैं सुजलॉन के शेयर
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले एक साल में 182 पर्सेंट चढ़ चुके हैं। कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6.18 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2023 को बीएसई में 17.34 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18.54 रुपये है। वहीं, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.43 रुपये है।
यह भी पढ़ें- तगड़े फायदे पर Cyient DLM के आईपीओ की लिस्टिंग, पहले दिन ही 51% का मुनाफा
1 साल से कम में शेयरों में 213% की तेजी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में एक साल से कम में 213 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2022 को बीएसई में 5.58 रुपये के स्तर पर थे। वहीं, सुजलॉन एनर्जी के शेयर 10 जुलाई 2023 को बीएसई में 17.34 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 74 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 15 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- पैन हुआ निष्क्रिय, अब ITR की डेडलाइन भी चूके तो ₹6000 का लगेगा जुर्माना
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को 22 रुपये का टारगेट
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पिछले दिनों सुजलॉन एनर्जी का कवरेज शुरू किया है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी इंडस्ट्री में होने वाले बदलावों का बेहतर तरीके से फायदा उठाने की स्थिति में है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से सुजलॉन एनर्जी के अर्निंग्स में उछाल आया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 22 रुपये का टारगेट दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।