HomeShare Marketबाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले, अडानी ग्रुप के...

बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले, अडानी ग्रुप के कुछ शेयर भी आज चमके 

पिछले पांच दिन से लगातार गिरावट की मार झेल रहे घरेलू शेयर मार्केट आज बढ़त के साथ खुला। अडानी ग्रुप के कुछ शेयर आज भी कमजोर नजर आ रहे हैं। हलांकि, कुछ स्टॉक्स जैसे अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा सीमेंट में अच्छी तेजी भी है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 253 अंकों की मजबूती केसाथ 59859 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17591 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंकों की तेजी के साथ 59834 के स्तर पर था तो निफ्टी 75 अंक ऊपर 17585 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी गैस काहिंडनबर्ग का भूत पीछा नहीं छोड़ रहा। अडानी पावर भी लाल है।

अडानी ग्रुप के शेयर 80 फीसद टूटने के बाद खरीदें या रहें दूर, जानें एक्सपर्ट की राय

एनएसई ने 61 नामों के इस्तेमाल पर रोक लगाई

 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने गुरुवार अपने सदस्यों और अधिकृत व्यक्तियों द्वारा एडवाइजर, म्यूचुअल फंड सर्विसेज, कैपिटल मैनेजर, फंड एडवाइजर जैसे 61 नामों का इस्तेमाल रोकने का आदेश दिया है। स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि इससे निवेशकों में गलत और भ्रामक छवि बनती है।

एक रिपोर्ट जिससे हिल गया अडानी का साम्राज्य, 1 महीने में ही क्या कुछ खोया, सिलसिलेवार समझें

एनएसई ने कहा कि कारोबारी सदस्यों और अधिकृत व्यक्तियों द्वारा इस तरह के नामों का प्रयोग करने से निवेशकों में भ्रम पैदा होता है कि वे इन सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए सेबी या अन्य नियामक की तरफ से पंजीकृत हैं। फिलहाल इस सूची में 61 नामों को दर्शाया गया है लेकिन यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह सूची अंतिम नहीं है इसमें और भी संशोधन किए जा सकते हैं। एनएसई ने कहा कि ये लोग इन नामों का केवल तभी प्रयोग करें जब उनके पास इनसे संबंधित नियामकों से इस बाबत अनुमति हो। एनएसई ने ऐेसे मामलों में संशोधन के लिए 31 मार्च, 2023 तक का समय दिया है।

गुरुवार का हाल

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 139 अंक नुकसान में रहा। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 फीसद टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 59,960.04 के ऊपरी और 59,406.31 के निचले स्तर को छुआ। एनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 फीसद गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular