ऐप पर पढ़ें
Adani Group Latest News: गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर ने बांग्लादेश को सस्ती कीमत पर बिजली की आपूर्ति करने का वादा किया है। दरअसल, बांग्लादेश सरकार की ओर से संचालित बिजली विकास बोर्ड (पीडीबी) ने इस महीने की शुरुआत में अडानी पावर लिमिटेड के साथ 2017 के बिजली खरीद समझौते को संशोधित करने की मांग की थी। इसका तर्क है कि कोयले से जनरेट बिजली की कीमत बहुत महंगी है।
क्या कहा अडानी पावर ने?
अडानी पावर के एक अधिकारी के हवाले से प्रोथोम एलो अखबार ने बताया-अडानी ग्रुप अपने प्लांट के लिए उसी कीमत पर कोयले का आयात करेगा, जो बांग्लादेशी कोयला संचालित प्लांट अपने लिए करते हैं। इसमें कहा गया है कि अडानी पावर कोयले के लिए अपने खरीद मूल्य को संशोधित करने के लिए सहमत हुई है। इसके जरिए बांग्लादेश के कोयले से चलने वाले रामपाल और पायरा जैसे प्लांट्स के बराबर कीमत करने की कोशिश की है। अखबार ने बताया-बांग्लादेश में अडानी समूह के एक जिम्मेदार अधिकारी ने प्रोथोम एलो को इसकी जानकारी दी। वहीं, बांग्लादेश के अधिकारियों ने तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
वहीं, बिजली विकास बोर्ड (पीडीबी) के एक सीनियर अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा है कि अडानी पावर ने बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट से तबाह हुए अडानी के शेयर, महीनेभर में ही 81% तक टूट गए भाव, आज भी धड़ाम
अडानी प्रोजेक्ट पर कही गई थी ये बात
साल 2018 में एक रिपोर्ट में अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (IEEFA) ने अडानी प्रोजेक्ट को बांग्लादेश के लिए बहुत महंगा और जोखिम भरा बताया था। बता दें कि बांग्लादेश वर्तमान में भारत से 1,160MW बिजली का आयात करता है। वहीं, 2017 के समझौते में 25 साल के लिए अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदने और इस साल मार्च से बिजली प्राप्त करना शुरू करना है।