HomeShare Marketबर्बाद बैंक में फंसा था पैसा, भारतीय कंपनी ने कहा निकाल ली...

बर्बाद बैंक में फंसा था पैसा, भारतीय कंपनी ने कहा निकाल ली है रकम, शेयर में तूफानी तेजी

ऐप पर पढ़ें

SVB collapse: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Ltd share) के शेयर में आज बुधवार को 3% से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज 505 रुपये पर बंद हुए। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट थी। बता दें कि शेयर में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, यह मामला स्टार्टअप्स को फंडिंग देने वाले अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक से जुड़ा हुआ है। 

नजारा टेक्नोलॉजीज ने क्या कहा?
नजारा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को बताया कि उसकी अनुषंगी की दो अनुषंगी इकाइयों के अमेरिका के विफल हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) में कुल 64 करोड़ रुपये जमा थे। इसमें से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंक खातों में सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दिये गये हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एसवीबी के खातों में अब भी उसके चार करोड़ रुपये हैं। यह रकम गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिये है।

हर दिन चढ़ रहा यह शेयर, विदेशी कंपनी के साथ डील का असर, 2021 में आया था IPO

नजारा ने बताया कि दोनों कंपनियों- किडोपिया इंक और मीडियावर्क्ज इंक को एसवीबी में जमा पूरे 64 करोड़ रुपये तक बिना कोई बाधा के पहुंच दी गई थी। उसने कहा, ”इस खाते में से 60 करोड़ रुपये अन्य बैंकों के खातों में स्थानांतरित कर दिए गए और बाकी के चार करोड़ रुपये गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिए एसवीबी खाते में रखे हैं।”

यह भी पढ़ें- ट्रेन के पहिया बनाएगी कंपनी, रेस में ये तीन कंपनी, तीनों के शेयर बने रॉकेट 

2021 में आया था आईपीओ
बता दें कि Nazara टेक्नोलॉजीज का आईपीओ साल 2021 में आईपीओ आया था। इसका प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये तय किया गया था। बीएसई पर इसकी धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी। बता दें कि बीएसई पर यह शेयर पहले ही दिन 1971 रुपये लिस्ट हुई थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular