HomeShare Marketबदहाली में भी 20% तक का रिटर्न, 13 कंपनियों ने निवेशकों को...

बदहाली में भी 20% तक का रिटर्न, 13 कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: निवेशकों के लिए पिछला सप्ताह काफी निराशाजनक रहा था। इस दौरान सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। जहां एक तरफ शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, 13 स्मॉल कैप कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने निवेशकों का साथ इस मुश्किल दौर में नहीं छोड़ा है। इन 13 कंपनियों ने डबल डिजिट से अधिक का रिटर्न इस दौरान दिया है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में – 

कर्ज मुक्त कंपनी देने जा रही है 1200 प्रतिशत तक का रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश 

1- ग्लोबस स्प्रिटिस (Globus Spirits) 

पिछले 5 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों में 14 प्रतिशत के करीब तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने बीते 5 साल के दौरान पोजीशनल निवेशकों को 629 प्रतिशत के करीब का रिटर्न दिया है। बता दें, शुक्रवार को Globus Spirits के शेयर 9.81 प्रतिशत की उछाल के साथ 870 रुपये के लेवल पर बंद हुए। 

इस हफ्ते बोनस शेयर की होगी बरसात, ये 2 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी

2- कीर्ति इंडस्ट्रीज (Kriti Industries)

कंपनी के शेयरों का भाव पिछले एक महीने में 32 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर भरोसा जातकर अबतक होल्ड करने वाले निवेशक 14 प्रतिशत से अधिक के फायदे में हैं। शुक्रवार को Kriti Industries के शेयर 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 102.60 रुपये पर बंद हुआ था। 

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार शानदार रिटर्न देने वाली कंपनियों की लिस्ट में आईएनओएक्स विंड, एवरेस्ट कांटो सिलिंडर, जेन टेक्नोलॉजी, ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिवस, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, डिशमैन कॉबोजेन, सांघी इंडस्ट्रीज, लुमैक्स ऑटो और इकाई एनर्जी सर्विसे के शेयरों में 11 से 20 प्रतिशत की तेजी हाल ही में देखने को मिली है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular