HomeShare Marketबढ़ती EMI से राहत देने की तैयारी, फ्लोटिंग से फिक्स्ड ब्याज दर व्यवस्था...

बढ़ती EMI से राहत देने की तैयारी, फ्लोटिंग से फिक्स्ड ब्याज दर व्यवस्था में जाने के आएंगे नए नियम

ऐप पर पढ़ें

होम लोन समेत अन्य सभी कर्ज की बढ़ती ब्याज दरों से ग्राहकों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। आरबीआई ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से फ्लोटिंग ब्याज दर से फिक्स्ड ब्याज दर में आसानी से स्विच किया जा सकेगा। इसके लिए नए नियम जल्द लागू किए जाएंगे। RBI के इस कदम से मकान, वाहन और पर्सनल लोन लेने वाले लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए नया ढांचा तैयार किया जा रहा है। इसके तहत बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को कर्ज लेने वाले ग्राहकों को ऋण की अवधि और मासिक किस्त (EMI) के बारे में स्पष्ट जानकारी देनी होगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्राहकों की सहमति और बिना जानकारी के फ्लोटिंग रेट लोन की अवधि को अनुचित रूप से बढ़ाने के कई उदाहरण सामने आए हैं। इस कदम से बैंकों के इस तरह के अनुचित व्यवहार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

बैंकों को स्पष्ट जानकारी देनी होगी

शक्तिकांत दास ने कहा कि नए ढांचे का सभी विनियमित संस्थाओं को पालन करना होगा। इसके तहत कर्ज की अवधि या मासिक किस्त में किसी तरह के बदलाव करने पर ग्राहकों से स्पष्ट रूप से संवाद करना होगा। ग्राहकों को निश्चित (फिक्स्ड) दर का विकल्प चुनने की अनुमति दी जाएगी। आरबीआई के इस कदम से कर्ज की ब्याज दर को फिर से तय करने में अधिक पारदर्शिता आएगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपीआई को मिलेगा AI का साथ, स्मार्टफोन और फीचर फोन से बोलकर होगा पेमेंट

फ्लोटिंग और फिक्स्ड ब्याज दर क्या है: फ्लोटिंग ब्याज दर बाजार स्थितियों के साथ-साथ बदलती रहती है, जबकि फिक्सड दर कर्ज की पूरी अवधि के लिए समान रहती है। कभी-कभी फ्लोटिंग ब्याज दर फिक्स्ड दर से 1 से 3 प्रतिशत तक कम हो सकती है तो कभी इससे ज्यादा भी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular