ऐप पर पढ़ें
वित्त वर्ष 2023 खत्म होने को है और कैश रिच कंपनियां आने वाले दिनों में बड़े डिविडेंड का ऐलान कर सकती हैं। कुछ कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को तगड़े डिविडेंड के रूप में रिवॉर्ड देती रही हैं। वीएसटी इंडस्ट्रीज, सनोफी इंडिया और ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ऐसी ही कंपनियां हैं। इन कंपनियों ने पिछले सालों में अपने शेयरहोल्डर्स को 490 रुपये तक का डिविडेंड दिया है। ऐसे में चालू वित्त वर्ष में भी इन कंपनियों से बड़े डिविडेंड की उम्मीद की जा सकती है।
सनोफी ने दिया है 490 रुपये तक डिविडेंड
सनोफी इंडिया ने 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुए साल में 4900 पर्सेंट का डिविडेंड दिया है। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 490 रुपये का डिविडेंड दिया। कंपनी ने 31 दिसंबर 2020 को खत्म हुए साल में 3650 पर्सेंट यानी हर शेयर पर 365 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले, 31 दिसंबर 2019 को खत्म हुए साल में सनोफी इंडिया ने 3490 पर्सेंट यानी प्रत्येक शेयर पर 349 रुपये का डिविडेंड दिया। कंपनी ने दिसंबर 2022 को खत्म हुए साल के लिए 193 रुपये का स्पेशल डिविडेंड अनाउंस किया है। कंपनी आने वाले दिनों में फाइनल डिविडेंड भी अनाउंस कर सकती है।
यह भी पढ़ें- अडानी पर विकिपीडिया के खुलासे से बाजार में हड़कंप, 12% तक टूटे शेयर
ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने दिया है 3800% डिविडेंड
ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) ने भी जबरदस्त डिविडेंड दिया है। ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने मई 2022 में 3800 पर्सेंट यानी हर शेयर पर 190 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। कंपनी ने 31 मार्च 2022 को भी हर शेयर पर 190 रुपये (3800 पर्सेंट) का डिविडेंड दिया। ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 31 मार्च 2021 को 4000 पर्सेंट यानी हर शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड दिया। कंपनी ने 31 मार्च 2020 को 3600 पर्सेंट यानी प्रत्येक शेयर पर 180 रुपये का डिविडेंड दिया था।
यह भी पढ़ें- 30 रुपये से कम के इन सस्ते शेयरों ने किया कमाल, 6 महीने में पैसे डबल
वीएसटी इंडस्ट्रीज ने दिया है 140 रुपये तक का डिविडेंड
वीएसटी इंडस्ट्रीज साल 1930 में वजीर सुल्तान टोबैको कंपनी के तहत शुरू हुई थी। कंपनी ने साल 2014-2018 के बीच 70-80 रुपये के बीच डिविडेंड दिया है। वहीं, कंपनी ने अगले चार साल में (2018-2022) हर शेयर पर 95-140 रुपये की रेंज में डिविडेंड दिया है। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 22 फरवरी 2023 को बीएसई में 3161.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3865.40 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।