बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को सितंबर 2022 तिमाही में ताबड़तोड़ मुनाफा हुआ है। बजाज फाइनेंस को जुलाई- सितंबर तिमाही में 2781 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। बजाज फाइनेंस का यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बजाज फाइनेंस का मुनाफा 88 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस को 1481 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जून 2022 तिमाही में बजाज फाइनेंस को 2596 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
7000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही नेट इंटरेस्ट इनकम
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 31 पर्सेंट बढ़कर 218366 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 166937 करोड़ रुपये था। बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम भी 31 पर्सेंट बढ़कर 7001 करोड़ रुपये रही है। बजाज फाइनेंस ने बताया है कि सितंबर आखिर में उसका ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए क्रमशः 0.24 पर्सेंट और 0.11 पर्सेंट रहा है। सितंबर 2022 तिमाही के दौरान बुक्ड नए लोन 7 पर्सेंट बढ़कर 6.76 मिलियन रहे, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 6.33 मिलियन थे।
यह भी पढ़ें- एक साल में 12000% का रिटर्न, 50 पैसे से 55 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर
बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब ढाई साल में 300% का उछाल
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों ने पिछले करीब 29 महीने में इनवेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले करीब ढाई साल में बजाज फाइनेंस से शेयर 300 पर्सेंट चढ़े हैं। बजाज फाइनेंस के शेयर 22 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1895.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 7404 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2020 को बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.90 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- अडानी की कंपनी ने 1300 करोड़ रुपये में जीती बड़ी डील, टाटा की बढ़ेगी टेंशन!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।