HomeShare Marketबजट से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 60000 के पार खुला

बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 60000 के पार खुला

ऐप पर पढ़ें

Share Market Open: बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स आज 60001 के स्तर पर खुला और निफ्टी 17811 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 386 अंकों की बढ़त के साथ 59936 और निफ्टी 102 अंकों के फायदे के साथ 17764 के स्तर पर था।

 बता दें पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा एक्शन दिखाने वाले शेयरों में ICICI BANK और SBI सबसे आगे हैं। केवल 2021 में SBI का शेयर 10-15% तक उछला, जबकि 2022 के अलावा SBI का रिटर्न देखें तो इसने हर बार 2 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके अलावा ICICI BANK के शेयर ने 2018 के अलावा हर बार 2.5 फीसद  से ज्यादा का प्रॉफिट दिया है।

(यहां पढ़ें बजट का पूरा ब्योरा)

Budget 2023: आज पेश होगा देश का आम बजट, वित्त मंत्री से उम्मीदों का अंबार

पिछले साल एक फरवरी को शेयर बाजार झूम उठा था। वहीं, पिछले 6 बजट डे में से तीन पर शेयर बाजार के निवेशक मायूस रहे और सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई। सबसे पहले बात साल एक फरवरी 2021 की। बजट डे के दिन शेयर बाजार में रौनक रही। सेंसेक्स 46617 के स्तर पर खुला और उस दिन के 48764 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में 1982 अंकों की उछाल के साथ 48600 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 1 फरवरी साल 2020 को सेंसेक्स 1017 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular