HomeShare Marketबजट के दिन ऑल टाइम हाई पर सोने-चांदी के रेट, एक झटके...

बजट के दिन ऑल टाइम हाई पर सोने-चांदी के रेट, एक झटके में लगभग ₹2000 तक बढ़ गए दाम 

ऐप पर पढ़ें

Gold Silver Rates on budget 2023 day: बजट के दिन सोने-चांदी के रेट में जबरदस्त तेजी है। ग्लोबल बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,090 रुपये की मजबूती के साथ 57,942 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,852 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,947 रुपये के उछाल के साथ 69,897 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वित्त मंत्री का एक ऐलान और टूट गए ये शेयर, निवेशकों में स्टॉक्स बेचने की मची होड़

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक एनालिस्ट ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 1,090 रुपये की तेजी के साथ 57,942 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।” विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,923 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सोने की कीमतों ने लगातार तीसरे महीने लाभ दर्ज किया है जिसे डॉलर के कमजोर रहने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर की धीमी वृद्धि दर से मदद मिली।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular