HomeShare Marketबंपर मुनाफे के लिए Nazara पर रखें नजर, 898 रुपये पर पहुंच...

बंपर मुनाफे के लिए Nazara पर रखें नजर, 898 रुपये पर पहुंच सकता है शेयर भाव, खरीदारी की सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स

ऐप पर पढ़ें

पिछले एक साल में हर शेयर पर 400 रुपये से अधिक का नुकसान कराने वाले नजारा टेक्नोलॉजीज के स्टॉक पर अब आप बंपर मुनाफे के लिए नजर रख सकते हैं। न केवल नजर रखें, बल्कि मौका मिलते ही खरीद लें। एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक बहुत जल्द यह स्टॉक प्रति शेयर 350 रुपये से अधिक का मुनाफा देने वाला है।

₹4000 से 1076.40 पर आ गया अडानी का यह शेयर, थम नहीं रही बेचने की होड़

अगर नजारा के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इसके आईपीओ का प्राइस 1,101 रुपये था और इसके मुकाबले करीब 81 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। कंपनी के शेयर 1,971 रुपये पर लिस्ट हुए। बाद में 84 प्रतिशत बढ़कर 2,026.90 रुपये तक पहुंच गए। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह स्टॉक पिछले 6 महीने में 17 फीसद से अधिक टूट चुका है। आज मामूली गिरावट के साथ 545.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 

Nazara खरीदें, बेचें या होल्ड करें

नजारा के बारे में एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। कुल 9 में 9 एनॉनिस्ट इस स्टॉक पर दांव लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। इसके लिए टारगेट प्राइस 898 रुपये रखा गया है। एनॉलिस्टों का यह मानना है कि अगले एक साल में यह स्टॉक इस लेवल को छू लेगा। इसके साथ ही उन्हों 515 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की भी बात कही है।

क्या करती है यह कंपनी 

दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल नजारा टेक्नोलॉजीज को वर्ल्ड कप क्रिकेट पर गेम, छोटा भीम और मोटू-पतलू कार्टून सीरीज के लिए जाना जाता है। कंपनी भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 देशों में बिजनेस करती है। कंपनी 2000 में शुरू की गई थी। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular