ऐप पर पढ़ें
सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 1086.45 रुपये के स्तर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में ट्रेड कर रहे हैं। महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी मार्च 2023 तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 999.35 रुपये पर बंद हुए थे।
104% बढ़ा महानगर गैस का तिमाही मुनाफा
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में महानगर गैस लिमिटेड का तिमाही मुनाफा 104 पर्सेंट बढ़ा है। महानगर गैस को मार्च 2023 तिमाही में 268 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में महानगर गैस को 131.80 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 49 पर्सेंट बढ़कर 1805.45 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1201.30 करोड़ रुपये थी।
273000% चढ़ गया यह शेयर, 25 पैसे से पहुंचा 600 रुपये के पार
कंपनी के शेयरों को मिला 1150 रुपये का टारगेट
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए हर शेयर पर 16 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला टोटल डिविडेंड 26 रुपये हो जाएगा। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 1050 रुपये का टारगेट दिया था।
अडानी ग्रुप की यह कंपनी समय से पहले चुकाएगी 130 मिलियन डॉलर का कर्ज
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।