ऐप पर पढ़ें
LIC की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (LIC Housing Finance) के शेयर बुधवार को बुरी तरह बिखर गए। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर करीब 8 प्रतिशत लुढ़क कर 365 रुपये पर आ गया। यह गिरावट ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी को बढ़िया मुनाफा भी हुआ है। इसके साथ ही कंपनी डिविडेंड भी देने का ऐलान कर चुकी है।
कैसे थे नतीजे: मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान LIC हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 1,118.64 करोड़ रुपये की तुलना में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 1,180.28 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में कंपनी का नेट एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) 2.7 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी रह गया। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 425 प्रतिशत के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। मतलब यह कि हर शेयर पर 8.5 रुपये मिलेंगे, जिनका फेस वैल्यू 2 रुपये है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च एनालिस्ट गौरव जानी ने कहा कि पिछले आठ हफ्तों में यह शेयर 24 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स करीब 9 फीसदी चढ़ा था। LIC हाउसिंग फाइनेंस पर मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि लोन स्प्रेड में तेज सुधार के कारण नेट इंटरेस्ट इनकम यानी एनआईआई में 19 फीसदी की गिरावट आई। मॉर्गन स्टेनली ने 320 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि शेयर को बेचना फायदे का सौदा होगा।
हालांकि, सीएलएसए ने LIC हाउसिंग फाइनेंस को ‘बाय’ रेटिंग दी है। उनके अनुसार, फर्म का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 50 बीपीएस बढ़कर 2.9 प्रतिशत हो गया। यह 24 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। सीएलएसए द्वारा दिया गया टारगेट 550 रुपये प्रति शेयर है।