ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) को मार्च तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 67 प्रतिशत बढ़कर 902.61 करोड़ रुपये रहा। फेडरल बैंक ने कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 540.54 करोड़ रुपये रहा था।
बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में ब्याज से शुद्ध आय 1,909.29 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2022 के 1,525.21 करोड़ रुपये से 25.18 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक ने बताया कि ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट यानी फंसा कर्ज मार्च 2022 की तुलना में मार्च 2023 में कम होकर 2.36 प्रतिशत पर आ गया। बैंक का मार्च 2023 में नेट एनपीए 0.69 प्रतिशत था जबकि मार्च 2022 में यह 0.96 प्रतिशत रहा था।
बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में नेट प्रॉफिट 59.31 प्रतिशत बढ़कर 3,010.59 करोड़ रुपये रहा। फेडरल बैंक की ब्याज आय 2021-22 के 5,961.96 करोड़ रुपये से 21.31 प्रतिशत बढ़कर 7,232.16 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही बैंक ने 50% के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
शेयर में बड़ी गिरावट: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को फेडरल बैंक का शेयर भाव 127.80 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। कारोबार के दौरान शेयर लुढ़क कर 127.05 रुपये तक आ गया।