ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों को कुछ दिनों में ही मालामाल कर चुके हैं। ऐसा ही एक स्टॉक टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का है। इस स्टॉक में दांव लगाकर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सिर्फ दो हफ्ते में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है।
क्या है शेयर का भाव: बता दें कि आम बजट पेश होने के अगले दिन यानी 2 फरवरी 2023 को लगभग ₹2310 के स्तर पर बंद हुआ था, जो ₹2535 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है। इस तरह, सिर्फ दो हफ्तों में टाइटन की कीमत में लगभग ₹225 प्रति इक्विटी शेयर की बढ़ोतरी हुई है।
कितनी हिस्सेदारी: दिसंबर तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 शेयर हैं, जो टाइटन कंपनी लिमिटेड की कुल चुकता पूंजी का 5.17 प्रतिशत है। अब शेयर के भाव की बढ़ोतरी के हिसाब से देखें तो रेखा झुनझुनवाला के नेटवर्थ में ₹1000 करोड़ से अधिक का इजाफा होता है।
रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ पिछले दो हफ्तों में और बढ़ सकती थी अगर उन्होंने टाटा समूह की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम नहीं की होती। झुनझुनवाला ने अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी के 33,05,000 शेयर या 0.37 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।