ऐप पर पढ़ें
किशोर बियानी (Kishore Biyani) ने फ्यूचल रिटेल लिमिटेड (Future Retail Limited) के एक्जक्यूटिव चेयरमैन पद से अपना इस्ताफा वापस ले लिया है। कंपनी ने 10 मार्च 2023 को इसकी जानकारी साझा की है। किशोर बियानी ने 23 जनवरी 2023 को फ्यूचर रिटेल के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें, दिवालिया नियमों के अनुसार उनका यह इस्तीफा क्रेडिटर्स की कमेटी के सामने रखा गया था।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी ने किशोर बियानी के इस्तीफे पर अपनी आपत्ति जताई थी। और उनसे इसे वापस लेने का अनुरोध किया था। जिसे किशोर बियानी ने स्वीकार कर लिया है। बता दें, कंपनी की तरफ से इस्तीफे के जवाब में किशोर बियानी के एक फरवरी को मेल किया गया था।
1 शेयर पर 77 रुपये का डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट आज
कोविड ने खड़ा किया संकट
फ्यूचर रिटेल इस समय मुसीबतों से घिरी हुई है। कंपनी पर कर्ज में है। वहीं, कोरोना ने कंपनी की योजनाओं पर गहरी चोट दी थी। देश भर में लगे लॉकडाउन और कोविड ने कंपनी के सेल्स और नेट वर्थ पर बुरा असर डाला था। पिछले साल कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर ने कंपनी की फाइनेंशिएल कंडीशन्स को खराब कर दिया था।
रिलायंस ने भी दिया झटका
अगस्त 2020 में फ्यूचल रिटेल ने बताया था कि 24,713 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल के साथ डील हुई है। इस डील में फ्यूचर ग्रुप रिटेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग को बेचने की बात थी। फ्यूचर रिटेल को उम्मीद थी कि इस डील के बाद अपने स्टेक होल्डर्स के हितों को बचा ले जाएंगे। लेकिन यह डील भी असफल सफल नहीं हो पाई है।
बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़