HomeShare Marketफ्यूचर रिटेल की बिक्री प्रक्रिया पर फंसा पेच! 99% टूट चुका है...

फ्यूचर रिटेल की बिक्री प्रक्रिया पर फंसा पेच! 99% टूट चुका है कंपनी का शेयर

ऐप पर पढ़ें

फ्यूचर ग्रुप की फर्म फ्यूचर रिटेल (Future Retail) को खरीदने के लिए जो बोली लगाई गई है, उससे कंपनी के भारतीय लेंडर्स खुश नहीं हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक लेंडर्स ने सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी को अपने ऑफर में सुधार करने के लिए कहा है।

बता दें कि SpaceMantra ने फ्यूचर रिटेल को खरीदने की सबसे ऊंची बोली लगाई है। यह बोली 550 करोड़ रुपये की लगाई गई है। वहीं, फ्यूचर रिटेल के खिलाफ स्वीकार किए गए 19,400 करोड़ रुपये के दावों पर लेनदारों को 97 फीसदी की भारी कटौती करनी होगी। कहने का मतलब है कि अभी के ऑफर के तहत लेंडर्स के पैसों की रिकवरी सिर्फ 3 प्रतिशत की होने का अनुमान है।

21000 करोड़ रुपये का दावा: इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘हम सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के साथ बातचीत कर रहे हैं और उसे ऑफर बेहतर करने के लिए कह रहे हैं क्योंकि लेंडर्स के लिए रिकवरी 3 फीसदी से भी कम है।’ सूत्र के मुताबिक यह उन लेंडर्स के लिए एक बुरा ऑफर है जिन्होंने 21000 करोड़ रुपये का दावा किया था। 

बता दें कि किशोर बियानी की कंपनी द्वारा बैंकों और उसके आपूर्तिकर्ताओं पर डिफॉल्ट करने के बाद कंपनी को पिछले साल अक्टूबर में IBC, 2016 के तहत ऋण समाधान के लिए भेजा गया था। इस साल अप्रैल में, 49 कंपनियों ने अधिग्रहण के लिए अपनी रुचि के पत्र भेजे, लेकिन बाध्यकारी प्रस्ताव देते समय अधिकांश पीछे हट गईं। 49 में से केवल छह कंपनियों ने अपने बाध्यकारी प्रस्ताव भेजे।

शेयर का हाल: आपको बता दें कि फ्यूचर रिटेल के शेयर की कीमत बीएसई पर 3 रुपये के करीब है। यह शेयर नवंबर 2017 में 645 रुपये के स्तर पर था। इस लिहाज से देखें तो शेयर में अब तक 99 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular