HomeShare Marketफिर रिकवरी के ट्रैक पर लौटी अडानी की ये कंपनी, तीन दिन...

फिर रिकवरी के ट्रैक पर लौटी अडानी की ये कंपनी, तीन दिन से आ रही थी गिरावट

एशिया के दिग्गज अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर एक बार फिर रिकवरी के ट्रैक पर लौट रही है। लगातार तीन कारोबारी दिन की गिरावट के बाद गुरुवार के कारोबार में अडानी विल्मर के शेयर में अपर सर्किट लग गया। 

क्या है शेयर भाव: बीएसई इंडेक्स पर अडानी विल्मर का शेयर भाव 677.15 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि शेयर का भाव 878.35 रुपये के स्तर तक गया है। शेयर का यह स्तर 28 अप्रैल 2022 को था। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 88 हजार करोड़ रुपये है।

क्या वजह है: दरअसल, ब्रोकरेज एडलवाइस ने अडानी विल्मर के स्टॉक पर एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने एलआईसी को अडानी विल्मर के साथ संभावित शेयरों के रूप में सूचीबद्ध किया है। एडलवाइस के मुताबिक अडानी विल्मर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में प्रवेश कर सकती है।

ये पढ़ें-बिग बुल ने 5 दिन में इस कंपनी के बेच दिए 25 लाख शेयर, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि अडानी विल्मर ने 8 फरवरी को शेयर बाजार में एंट्री ली थी। अडानी विल्मर के शेयर 221 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो बीएसई पर उनके आईपीओ इश्यू प्राइस से 3.91 प्रतिशत की डिस्काउंट थी। आपको बता दें कि अडानी विल्मर ने शेयरों को 218 रुपये से 230 रुपये के प्राइस बैंड पर आईपीओ लॉन्च किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular