ऐप पर पढ़ें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी है। अब पॉलिसी रेपो रेट बढ़कर 6.25 पर्सेंट पहुंच गया है। बैंक अब आने वाले कुछ दिनों में लोन और डिपॉजिट्स प्रॉडक्ट्स की ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। बैंकों ने साल 2022 में फिक्स्ड डिपॉजिट्स के इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाने शुरू किए और अब ज्यादातर बैंकों के FD रेट्स 5-8 पर्सेंट की रेंज में हैं। कुछ बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर 9 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। यह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) हैं। बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 9 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा 9.59% तक का ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नए रेट्स 6 दिसंबर 2022 से लागू हैं। बैंक ने सभी अवधि के जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर कर रहा है, जिसमें आम लोगों को 4 से 9 पर्सेंट तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 4.50 से 9.59 पर्सेंट का ब्याज दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- IPO प्राइस से 75 रुपये सस्ता है ये स्टॉक, अब बोनस शेयर बांटेगी कंपनी
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा 9 पर्सेंट का ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 21 नवंबर 2022 को अपने डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट्स को रिवाइज किया है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने नॉन-सीनियर सिटीजंस को अधिकतम 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 181 दिन और 501 दिन के दो खास डिपॉजिट्स पर 9 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें- भारी कर्ज में है अनिल अंबानी की RCL, अब इस कंपनी ने मांग दिए 600 करोड़ रुपये
दूसरे स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजंस को मैक्सिमम 8.75 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) आम लोगों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 8.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनरल पब्लिक को मैक्सिमम 7.50 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।