ऐप पर पढ़ें
दिग्गज फार्मा कंपनी सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Suven Pharmaceuticals Ltd) के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि आज यानी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने सुवेन फार्मा में 9,589 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को मंजूरी दे दी है। फार्मा कंपनी में इस निवेश का प्रस्ताव साइप्रस की बरहयांदा लिमिटेड (Berhyanda Ltd) की तरफ से मिला है। केंद्र की यह मंजूरी फार्मा कंपनी के 76.1 पर्सेंट शेयरों के अधिग्रहण के लिए है। बता दें कि इस मंजूरी के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
कुछ ऐसा रहा शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई इंडेक्स पर 8.53 पर्सेंट उछलकर 557.40 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। जबकि कंपनी के शेयरों का प्रीवियस क्लोज 513.55 रुपये था। हालांकि, कारोबारी दिन के खत्म होते–होते स्टॉक ने तेजी खो दी और बीएसई पर 0.75 पर्सेंट की तेजी के साथ 517.40 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान कंपनी के कुल 10.27 लाख शेयरों ने 53.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
90.1 पर्सेंट तक बढ़ाया जा सकता है एफडीआई
बता दें कि कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान दिए गए बयान के अनुसार, सुवेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को 90.1 पर्सेंट तक बढ़ाया जा सकता है। सुवेन फार्मा का कुल मार्कट कैप 13,171.19 करोड़ रुपये का रहा है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष में इस सेक्टर में एफडीआई में 58 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई है। दूसरी ओर पिछले 5 साल में फार्मास्युटिकल सेक्टर में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 43,713 करोड़ रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।