Porinju Veliyath portfolio: दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियाथ ने फार्मा कंपनी Cupid में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। फार्मा सेक्टर से जुड़ी Cupid लिमिटेड ने जुलाई से सितंबर 2022 की अवधि के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के बारे में जानकारी दी है। इसमें पोरिंजू वेलियाथ की कंपनी- इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का नाम गायब है। जबकि अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न में कंपनी का नाम मौजूद था।
कितनी थी हिस्सेदारी: बता दें कि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान Cupid के शेयरधारिता पैटर्न में पोरिंजू वेलियाथ के पास कंपनी के 1.70 लाख शेयर थे, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.27 प्रतिशत था। इसका मतलब है कि इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया के संस्थापक पोरिंजू ने इस स्मॉल-कैप फार्मा स्टॉक में मुनाफावसूली की या उन्होंने कंपनी के शेयरों को इस हद तक बेच दिया कि फार्मा कंपनी में उनकी हिस्सेदारी कुल चुकता पूंजी के 1 प्रतिशत से कम हो गई।
स्टॉक एक्सचेंज नियम के मुताबिक सूचीबद्ध कंपनी के लिए प्रत्येक शेयरधारक जिसके पास कंपनी के 1 प्रतिशत या अधिक शेयर हैं, उनके नाम की जानकारी देना अनिवार्य है। हालांकि, वे शेयरों की खरीद और बिक्री का विवरण साझा करने के लिए बाध्य नहीं हैं। इसलिए, यह पता लगाना मुश्किल होगा कि पोरिंजू वेलियाथ ने Cupid में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया या अब मामूली हिस्सेदारी रह गई है।
Cupid के स्टॉक का परफॉर्मेंस: मेडिकल रिसर्च कंपनी Cupid के शेयर की बात करें तो पिछले छह महीनों में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, साल दर दिन के आधार पर देखें तो इसने अपने निवेशकों को 4 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वर्तमान में यह शेयर बिकवाली के दौर से गुजर रहा है। गुरुवार के कारोबार में शेयर का भाव 232 रुपये के स्तर पर था। इसी साल 5 मई को यह शेयर 353.70 रुपये के स्तर तक गया था, यह 52 वीक का हाई लेवल है।