ऐप पर पढ़ें
Multibagger stock: दो साल पहले शेयर बाजार में एंट्री करने वाली फार्मा सेक्टर की कंपनी Sigachi इंडस्ट्रीज इस साल मल्टीबैगर रिटर्न देने को तैयार है। यह शेयर साल 2023 में 96 प्रतिशत तक बढ़ गया है और YTD में निवेशकों का पैसा दोगुना करने ही वाला है। इससे पहले बुधवार को इस कंपनी के शेयर ने अपने 52 हफ्ते के नए हाई को टच किया। कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 6% तक की तेजी के साथ 55.90 रुपये पर पहुंच गई।
कैसे थे सितंबर तिमाही के नतीजे
बता दें कि Sigachi इंडस्ट्रीज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस फार्मा कंपनी ने जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही के दौरान कुल आय में 18.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया, जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।
कब कितना रिटर्न दिया
पिछले एक महीने के दौरान फार्मा कंपनी का यह शेयर लगभग ₹39 के स्तर से बढ़कर ₹55.85 के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान शेयरधारकों को 40 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। पिछले छह महीनों में इस फार्मा शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर 120 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, साल 2023 में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 96 प्रतिशत रिटर्न देकर शेयरधारकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है।
2021 में आया था आईपीओ: इस फार्मा शेयर वाली कंपनी का आईपीओ नवंबर 2021 में ₹161 से ₹163 प्रति इक्विटी शेयर पर लॉन्च हुआ था। आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 90 शेयर शामिल थे। यदि कोई निवेशक जिसे आईपीओ अलॉट हुआ था, लिस्टिंग के बाद भी होल्ड बनाए रखता तो उसे स्प्लिट का फायदा मिलता। दरअसल, कंपनी ने 1:10 के रेश्यो से स्टॉक स्प्लिट भी किया है।
स्टॉक स्प्लिट के बाद ऐसे निवेशक के पास कुल 900 शेयर हो गए होंगे। सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस 55.90 रुपये है। इसका मतलब है कि इसके निवेश की रकम 50,310 रुपये हो गई होगी। बता दें कि आईपीओ के एक लॉट के लिए आवेदन करते वक्त ₹14,670 की जरूरत पड़ी थी।