ऐप पर पढ़ें
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई है। बजाज स्टील (Bajaj Steel) के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के नए हाई 1098.90 पर पहुंचे। कारोबार के आखिर में बजाज स्टील के शेयर करीब 11 पर्सेंट की तेजी के साथ 1070.45 रुपये पर बंद हुए। पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन में बजाज स्टील के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 460.60 रुपये है। बजाज स्टील का मार्केट कैप 556.5 करोड़ रुपये है।
इस वजह से बजाज स्टील के शेयरों में आई तेजी
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज (Bajaj Steel Industries) के बोर्ड ने प्लास्टिक डिवीजन (Superpack) की सेल को मंजूरी दे दी है। कंपनी, अपनी प्लास्टिक डिवीजन को 4.75 करोड़ रुपये में स्लम्प सेल बेसिस पर VSA बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को बेच रही है। VSA बिजनेस मौजूदा समय में इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग, प्लास्टिक और प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स की डीलिंग से जुड़ी हुई है। बजाज स्टील मौजूदा समय में स्टील डिवीजन और सुपरपैक डिवीजन के तहत ऑपरेट करती है। सुपरपैक डिवीजन को पिछले कुछ साल से लगातार घाटा हो रहा है और नुकसान का असर कंपनी की ओवरऑल प्रॉफिटैबिलिटी पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- 78 रुपये पहुंचा इस IPO का प्रीमियम, पहले दिन ही हुआ ओवरसब्सक्राइब
6 महीने में बजाज स्टील के शेयरों में 103% का उछाल
पिछले 6 महीने में बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयरों में 103 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 527.05 रुपये के स्तर पर थे। बजाज स्टील के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 1070.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयरों में 25 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर करीब 51 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- लगातार अपर सर्किट में यह स्टॉक, झुनझुनवाला फैमिली का है बड़ा दांव
3 साल से कम में 1200% चढ़ गए शेयर
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले 3 साल से कम में 1203 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 82.25 रुपये के स्तर पर थे। बजाज स्टील के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 1070.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक करीब 6400 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।