HomeShare Marketप्रॉफिट गिरा, फिर भी डिविडेंड देगी यह कंपनी, हर शेयर पर मिलेगा...

प्रॉफिट गिरा, फिर भी डिविडेंड देगी यह कंपनी, हर शेयर पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

Hindalco Industries Share price: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में प्रॉफिट 3,860 करोड़ रुपये रहा था। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 56,209 करोड़ रुपये, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में क्रमश: 56,057 करोड़ रुपये और 51,026 करोड़ रुपये था।

शेयर में 1 प्रतिशत तक गिरावट
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत करीब 1 प्रतिशत तक लुढ़क गई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 407.05 रुपये थी। YTD आधार पर यह शेयर 16.42 प्रतिशत टूट चुका है। शेयर ने 18 जनवरी 2023 को 504 रुपये के स्तर को टच किया था। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा- 31 मार्च, 2023 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 33,959 करोड़ रुपये था, जबकि 31 दिसंबर, 2022 को यह 41,716 करोड़ रुपये था।

3 का डिविडेंड 
कंपनी के निदेशक मंडल ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के लिए ₹3 के डिविडेंड की सिफारिश की है। बता दें कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम कंपनी है। यह देश की आधे से ज्यादा तांबा जरूरतों को पूरा करती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular