ऐप पर पढ़ें
Price Shocker Stocks: पिछले तीन दिन में अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज और पेटीएम ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद औंधेमुंह गिरे अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानीपोर्ट ने शानदार रिकवरी की है। वहीं पेटीएम ने भी पिछले 3 दिनों में उड़ान भरी है।
बुधवार को भी अडानी एंटरप्राइजेज की उड़ान जारी रही। इस स्टॉक पर निवेशकों का भरोसा लौटते ही इसमें लगातार उछाल है। बुधवार को यह 20 फीसद से अधिक छलांग लगाकर 2164.25 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, पिछले 3 दिन में इसने 36 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में लौट रही तेजी, लेकिन यह स्टॉक अब भी पस्त, 65% तक लुढ़का
अडानी ग्रुप के ही एक अन्य स्टॉक अडानी पोर्ट ने भी पिछले 3 दिन में 20 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। बुधवार को इसमें 8 फीसद से अधिक उछाल आया और यह 599.25 रुपये पर पहुंच गया।
इन दो शेयरों के बीच पेटीएम ने भी अच्छी उड़ान भरी और पिछले 3 दिन में ही करीब 29 फीसद उछल गया। बुधवार को यह करीब 15 फीसद चढ़कर 675.95 रुपये पर पहुंच गया।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)