HomeShare Marketप्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना में 50 करोड़ लोगों ने कराया बीमा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना में 50 करोड़ लोगों ने कराया बीमा

ऐप पर पढ़ें

Modi Government Schemes:आठ साल पहले शुरू हुई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) में बड़े पैमाने पर लोगों ने रजिट्रेशन कराया है। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इन योजनाओं के तहत देश भर में 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के दावों का भुगतान किया गया है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि ये सामाजिक सुरक्षा योजनाएं नागरिकों की भलाई के लिए समर्पित हैं, जो अप्रत्याशित जोखिमों से निपटने में उनकी मददद करती हैं। साथ ही वंचितों को आवश्यक वित्तीय सेवाएं प्रदान करते हुए उनका जीवन स्तर सुधारती हैं।

पीएमजेजेबीवाई के तहत 6.64 लाख परिवारों को सहायता

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अब तक कुल 16.2 करोड़ से अधिक नामांकन किया जा चुका है वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 34.2 करोड़ नामांकन कराया गया है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना में 5.2 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। सरकार का दावा है कि पीएमजेजेबीवाई के तहत 6.64 लाख परिवारों को सहायता प्रदान की गई और बीमा दावों के रूप में इन परिवारों को 13,290 करोड़ रुपये मिले। इस योजना में शामिल होने वालों में 44 फीसदी लोग पीएम जन धन योजना खाता धारक है। साथ कुल नामांकन में 52 फीसदी महिलाएं और 72 फीसदी ग्रामीण लोगों के खाते हैं।

आम आदमी पर महंगाई का एक और बोझ, 10% महंगा होने जा रहा है इंश्योरेंस प्रीमियम

पीएमएसबीवाई में 1.15 लाख से अधिक परिवारों को मिला क्लेम

वहीं पीएमएसबीवाई योजना के तहत 1.15 लाख से अधिक परिवारों को 2,302 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई दोनों योजनाओं के लिए दावा प्रक्रिया को आसान बनाने की वजह से दावों का तेजी से निपटान हुआ है। प्रधानमंत्री ने इन सामाजिक वित्तीय सुरक्षा योजनाओं को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि 8 साल पहले शुरू की गई जन सुरक्षा योजना करोड़ों भारतीयों के लिए मजबूत समर्थन का स्रोत रही है। इन योजनाओं ने लोगों को एक प्रभावी सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान किया है। सभी लाभार्थियों को मेरी शुभकामनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular