HomeShare Marketपोर्ट से मिला इस कंपनी को ₹188 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने...

पोर्ट से मिला इस कंपनी को ₹188 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹38 पर आया भाव

ऐप पर पढ़ें

Stock Order: नीरज सीमेंट स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड (Niraj Cement Structurals Ltd) के शेयरों में आज गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 38.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को इस शेयर में अपर सर्किट लगा था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को रेलवे से 188 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 

क्या है ऑर्डर की डिटेल
कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को ईपीसी मोड के तहत गुजरात राज्य में NH41 (फेज-I) पर एक पुल पर इंटरचेंज कम रोड के निर्माण के लिए इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Port rail and ropeway corporation ltd – IPRCL) से ऑर्डर मिला है। इसकी वैल्यू 188.88 करोड़ रुपये है। 

– लोन के लिए बैंकों से बात कर रहा अडानी ग्रुप, क्या होगा पैसे का, जानें समूह का प्लान

रेवेन्यू 24% बढ़ा
कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल 24 प्रतिशत बढ़ा, जो Q1FY23 में 80 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1FY24 में 99 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान, शुद्ध लाभ 0.61 करोड़ रुपये से गिरकर 0.36 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों ने छह महीने में 41 फीसदी और पिछले साल 21 फीसदी का रिटर्न दिया है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular