HomeShare Marketपोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज से निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न, जानें इसकी डिटेल

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज से निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न, जानें इसकी डिटेल

ऐप पर पढ़ें

सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करना बेहद जरूरी है। निवेश कर मजबूत रिटर्न के लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज़ (पीएमएस) के जरिए भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। बीते साल कई मुश्किलों के बीच भी ICICI प्रूडेंशियल में पीएमएस स्ट्रेटेजी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

इसके तहत आने वाले ICICI प्रूडेंशियल पीएमएस पीआईपीई स्ट्रेटेजी और ICICI प्रूडेंशियल पीएमएस कॉन्ट्रा स्ट्रेटेजी ने साल 2022 में क्रमश: 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया। इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल पीएमएस फ्लेक्सी कैप स्ट्रैटेजी टॉप पांच सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस करने वालों में से एक थी। तीन साल की अवधि में तीनों योजनाओं ने क्रमशः 29 प्रतिशत, 24 प्रतिशत और 17 प्रतिशत रिटर्न दिया।

किसने कितना दिया रिटर्न: ICICI प्रूडेंशियल पीएमएस पाइप स्ट्रेटेजी ने एक, दो और तीन साल की अवधि में क्रमश: 20.3%, 33.9%, 29.3% रिटर्न दिया है। वहीं पीएमएस कांट्रा स्ट्रेटेजी ने एक, दो और तीन साल की अवधि में 20%, 27.8%, 24.3% का रिटर्न दिया। इसी तरह, पीएमएस लार्ज कैप स्ट्रेटेजी ने 11.2%, 21.8% और 18.9% रिटर्न दिया है। इसके अलावा पीएमएस फ्लैक्सी स्ट्रेटेजी ने 6.2%, 17.7% और 17.3% रिटर्न दिया।

बता दें कि असेट मैनेजमेंट के लिए जिस फैक्टर ने काम किया वह BMV(बिजनेस-मैनेजमेंट-वैल्यूएशन) ट्रायड है। यह फ्रेमवर्क मजबूत बिजनेस मॉडल, क्वालिटी मैनेजमेंट और उचित मूल्यांकन वाली कंपनियों को चुनने के बारे में है। 

क्या है मकसद: ICICI प्रूडेंशियल एएमसी में पीएमएस और एआईएफ निवेश के प्रमुख आनंद शाह के मुताबिक हमारा मकसद उन इन्वेस्टमेंट आइडियाज की पहचान करना है जो अभी तक पूरी तरह से खोजे नहीं गए हैं। शाह कहते हैं कि यदि कोई लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहा है, तो आय वृद्धि में स्थिरता पर अवश्य सोचा जाना चाहिए। हम यह भी मानते हैं कि भविष्य के विकास और कमाई की संभावना वाले सेक्टर की अच्छी कंपनियों की पहचान करके, शॉर्ट टर्म मार्केट की अस्थिरता को दूर करने और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर ध्यान केंद्रित करने का लक्ष्य रखा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular