HomeShare Marketपैसे कर लीजिए तैयार, 15 सितंबर को खुलने जा रहा Yatra Online...

पैसे कर लीजिए तैयार, 15 सितंबर को खुलने जा रहा Yatra Online का IPO

ऐप पर पढ़ें

अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो एक और कंपनी का IPO खुलने जा रहा है। यह कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) है। 15 सितंबर से खुलने जा रहे आईपीओ में कंपनी 602 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है। यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर 2023 को बंद हो जाएगा। कंपनी के आईपीओ में प्रमोटर्स और एक इनवेस्टर की तरफ से 1,21,83,099 इक्विटी शेयरों का ऑफर फार सेल भी शामिल है। इक्विटी शेयरों की फेसवैल्यू 1 रुपये है।

BSE और NSE में लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
आईपीओ के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) की प्रमोटर ट्रेवल होल्डिंग साइप्रस लिमिटेड (THCL) 17,51,739 इक्विटी शेयर आफलोड करेगी। वहीं, इनवेस्टर Pandara Trust-Scheme I आईपीओ में 431360 शेयर आफलोड करेगी। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 98.59 पर्सेंट है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की गड़बड़ी पर सेबी को किया गया था अलर्ट, कोर्ट में दावा

29 सितंबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर 
यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर 2023 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। Chittorgarh के मुताबिक, आईपीओ का 75 पर्सेंट का क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व होगा। वहीं, ऑफर का 15 पर्सेंट हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व होगा। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10 पर्सेंट कोटा रिजर्व होगा। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट, अधिग्रहण और इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनीशिएटिव्स में करेगी।  

यह भी पढ़ें- ड्रोन कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की मची होड़, 20% चढ़ा भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular