ऐप पर पढ़ें
Upcoming IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक मौक आ रहा है। दरअसल, अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ मेडन फोर्जिंग्स (Maiden Forgings) का है। कंपनी का आईपीओ अगले सप्ताह 22 मार्च को ओपन होगा। निवेशक इसमें 24 मार्च तक दांव लगा सकेंगे।
कंपनी ने क्या कहा?
स्टील की छड़ें और तार की मैन्युफैक्चरर कंपनी मेडन फोर्जिंग्स ने शुक्रवार को बताया कि उसकी योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 24 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 22 से 24 मार्च तक खुला रहेगा।
164% रिटर्न, ₹352 का डिविडेंड, टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल
IPO की क्या है डिटेल?
इसमें कुल 37,84,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी जिनमें से लगभग 17,97,000 शेयर पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, कुल 5,39,100 शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी के खुदरा निवेशकों के लिए होंगे।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)