HomeShare Marketपैसा रखें तैयार...कल खुल रहे दो कंपनी के IPO, प्राइस बैंड से...

पैसा रखें तैयार…कल खुल रहे दो कंपनी के IPO, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक चेक करें पूरी डिटेल

ऐप पर पढ़ें

Upcoming IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। दरअसल, कल 17 फरवरी को दो कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। शुक्रवार को  मैकफोस लिमिटेड (Macfos IPO) और सीलमैटिक इंडिया (Sealmatic India IPO) के दो SME IPO लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें आप मंगलवार, 21 फरवरी 2023 तक दांव लगा सकेंगे। दोनों आईपीओ ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी दांव लगाने पर मुनाफा होने की संभावना है। तो आइए जानते हैं डिटेल में…

Macfos IPO: इसका आईपीओ  प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह एक एसएमई इश्यू है, जिसमें ₹10 के फेस  वैल्यू  के  2,328,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। यानी आईपीओ  के जरिए  कंपनी ₹24 करोड़ तक जुटाने जा रही है। यह ओएफएस आधारित इश्यू है। ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹60 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। कंपनी के शेयर  1 मार्च, 2023 को बीएसई एसएमई में लिस्ट होने की उम्मीद है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस मुद्दे का रजिस्ट्रार है।

एक खबर और 10% चढ़ गया यह शेयर, सालभर में 1692 रुपये से गिरकर ₹650 पर आया भाव

Sealmatic India IPO: बीएसई एसएमई के साथ दायर प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इसका प्राइस बैंड  ₹220 से ₹225 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। ₹56 करोड़ के इश्यू में 18,50,00 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू शामिल होगा, जो ₹41.6 करोड़ तक के फंड विस्तार योजना के लिए और ₹14.6 करोड़ के कुल 6,49,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री (ओएफएस) के लिए एक प्रस्ताव होगा। ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹25 प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular