ऐप पर पढ़ें
इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ पर दांव लगाकर कमाई करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए एक मौका है। ऑटो कंपोनेंट निर्माता Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ 1 मार्च, 2023 से खुल रहा है। इस कंपनी के आईपीओ का आखिरी दिन 3 मार्च है। वहीं, एंकर निवेशक 28 फरवरी को अपनी बोली लगा सकते हैं।
आईपीओ की डिटेल: रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में निवेशकों और अन्य बिक्री शेयरधारकों द्वारा 180 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा। इसके अलावा 39,34,243 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड, एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट, भरत भचंद्र दिवगी, संजय भालचंद्र दिवगी, आशीष अनंत दिवगी, अरुण रामदास इदगुनजी और किशोर मंगेश कलबाग अपने शेयरों की बिक्री करेंगे।
किसकी कितनी हिस्सेदारी: बता दें कि Divgi TorqTransfer Systems में ओमान इंडिया की 21.71 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि एनआरजेएन की 8.71 फीसदी हिस्सेदारी है। भरत दिवगी, संजय दिग्गी और आशीष दिवगी के पास क्रमश: 0.72 फीसदी, 0.59 फीसदी और 0.76 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा अरुण इदगुनजी और किशोर कलबाग के पास 0.16 प्रतिशत स्टेक है।
टाटा है कंपनी की ग्राहक: इस ऑटो पार्ट्स कंपनी के ग्राहकों में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर शामिल हैं। कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी, ट्रांसफर केस, टॉर्क कप्लर्स और ऑटो-लॉकिंग हब (एएलएच) आदि का निर्माण करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से पैसेंजर और छोटे कॉमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री को पूरा करती है। कंपनी के पुणे में भोसरी, शिवरे और कर्नाटक के सिरसी में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इंगा वेंचर्स और इक्विरस कैपिटल इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।