ऐप पर पढ़ें
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि IREDA का आईपीओ आएगा, जिसमें रिटेल निवेशकों को भी दांव लगाने का मौका मिलेगा। इसके जरिए IREDA की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।
क्या प्लान है: सरकार इस आईपीओ के तहत अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी और साथ ही पूंजी जुटाने के लिए नए इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने IREDA को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी। आईपीओ के जरिये सरकार की हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री की जाएगी। साथ ही इरेडा के लिए पूंजी जुटाने को ताजा इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे।
इरेडा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) आईपीओ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। सरकार ने मार्च, 2022 में कंपनी में 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला किया था। ऐसे में पूंजी संरचना में बदलाव के कारण यह फैसला करना जरूरी हो गया था।