HomeShare Marketपैसा रखिए तैयार: अगले हफ्ते तहलका मचाने आ रहा SME कंपनी का...

पैसा रखिए तैयार: अगले हफ्ते तहलका मचाने आ रहा SME कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹47 

ऐप पर पढ़ें

IPO: अगर आप IPO में दांव लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Newjaisa Technologies) का आईपीओ 25 सितंबर को ओपेन होने जा रहा है। आप इस आईपीओ में 27 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹44 से ₹47 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 39.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज के शेयर आज ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

क्या है कंपनी की योजना
कंपनी की योजना आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग नवीनीकरण सुविधा के विस्तार और संयंत्र, मशीनरी प्रौद्योगिकी विकास और उपकरण की खरीद, निवेश, ब्रांडिंग और मार्केटिंग, फंडिंग कार्य, बैंक सुविधाओं के पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जैसा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विशेष हांडा ने कहा, “हमारा लक्ष्य मुख्य रूप से भारतीय बाजार को बजट-अनुकूल, पर्यावरण के अनुकूल आईटी प्रोडक्ट प्रदान करना है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर में ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड करते हैं।”

न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज आईपीओ डिटेल्स

1. बाजार पर्यवेक्षकों का कहना है कि कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹5 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
2. न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹44 से ₹47 प्रति शेयर तय किया है।
3. यह आईपीओ 25 सितंबर 2023 को खुलेगा और यह 27 सितंबर 2023 तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा।
4. कंपनी का लक्ष्य नए 8,496,000 शेयर जारी करके अपने आईपीओ से ₹39.93 करोड़ जुटाने का है।
5. बता दें कि आईपीओ के एक लॉट में 3000 शेयर शामिल होंगे।
6. एक खुदरा निवेशक को आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम ₹1.41 लाख (₹47 x 3000) की आवश्यकता होगी।
7. शेयरों का आवंटन 4 अक्टूबर, 2023 को किया जा सकता है।
8. बता दें कि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।
9. आईपीओ NSE एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है।
10. इस आईपीओ के लिए शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तारीख 9 अक्टूबर 2023 है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular