HomeShare Marketपेट्रोल-डीजल भरवाने पर कैशबैक और छूट, Axis बैंक ने लॉन्च किया कॉन्टैक्टलैस...

पेट्रोल-डीजल भरवाने पर कैशबैक और छूट, Axis बैंक ने लॉन्च किया कॉन्टैक्टलैस कार्ड

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अगर कैशबैक और छूट का ऑफर मिल जाए तो थोड़ी राहत मिल जाती है। ऐसी ही एक राहत देते हुए एक्सिस बैंक और इंडियन ऑयल ने रुपे कॉन्टैक्टलैस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

कैशबैक कितना: इस कार्ड के उपयोगकर्ता कार्ड जारी करने के पहले 30 दिनों के भीतर सभी प्रकार के ईंधन खर्च पर 250 रुपए तक 100 प्रतिशत कैशबैक के हकदार होंगे। यह 200 रुपए से 5000 रुपए के बीच ईंधन खर्च पर 1 प्रतिशत के अधिभार में छूट और इंडियन ऑयल ईंधन आउटलेट पर ईंधन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए के लिए 4 प्रतिशत के रिवार्ड पॉइंट्स भी प्रदान करेगा।

-यूजर को बुकमाईशो वेबसाइट या ऐप के माध्यम से बुक किए गए मूवी टिकटों के लिए 10 प्रतिशत तत्काल छूट, पार्टनर रेस्तरां में 20 प्रतिशत की छूट, ऑनलाइन शॉपिंग, किराने का सामान, उपयोगिता भुगतान पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए के लिए 1 प्रतिशत का इनाम अंक मिलेगा। 

संबंधित खबरें

ये पढ़ें-मई में आसमान पर कीमत, फिर भी लोगों ने खूब खरीदे गोल्ड, समझें वजह

-अन्य सभी खर्चों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए के लिए भी 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। -यदि कार्डधारक एक वर्ष में 50,000 रुपए से अधिक खर्च करता है, तो वार्षिक शुल्क माफी की एक अतिरिक्त सुविधा भी है। 
-कार्ड ग्राहकों को कार्ड के साथ खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए पर 1 एज रिवार्ड पॉइंट के रूप में लॉयल्टी पॉइंट भी प्रदान करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular