ऐप पर पढ़ें
Petrol Diesel Price 8 June 2023: आज 387वें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था। आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर है। इस रेट पर तेल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। जबकि, देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। दूसरी ओर, ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा भाव 76.84 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्ल्यूटीआई का जुलाई का वायदा अब 72.50 डॉलर प्रति बैरल पर है।
कई राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल
पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश,मणिपुर,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। जबकि, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल भी 100 रुपये से ऊपर है।
यह भी पढ़ें: LPG Price:9 साल में कॉमर्शियल सिलेंडर 232 और घरेलू 174 रुपये महंगा